- Advertisement -
कुल्लू / नाहन। पुलिस ने आज कुल्लू के सैंज व सिरमौर के सराहां में 14 जुआरियों को धर दबोचा। दोनों स्थानों पर सात-सात लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है। पकड़े गए लोगों के पास से नगद राशि भी बरामद हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है
जिला कुल्लू के तहत सैंज पुलिस ने छापा मार कर सात जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस ने इनसे 71 हजार 4 सौ रुपये भी जब्त किए। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सैंज पुलिस चौकी के प्रभारी एस आई मोहन सिंह पुलिस टीम के साथ पारला सैंज फागला रोड़ में गश्त पर थे।इसी दौरान उन्होंने चुनी लाल के घर में दबिश दी। तो वहां पर सात लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने सभी को धर दबोचा और उनसे 71 हजार 4 सौ रुपये भी जब्त किए। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा धरे गए जुआरियों में इंद्र सिंह, दूनी चन्द, ओमदत्त, सुरेश कुमार, मेहर सिंह, कैलाश चन्द व करसन लामा हैं। सभी सैंज के आसपास के निवासी हैं।
जिला सिरमौर के सराहां में स्थानीय पुलिस ने सात को रंगे हाथ जुआ खेलते दबोचा है। बस स्टैड सराहां में सात लोग सरकारी भवन के भीतर ताश खेल रहे थे। मौके पर पुलिस ने ताश के पत्तों के साथ 5750 रुपये की राशि भी बरामद की। पुलिस ने नकदी व ताश के पत्ते कब्जे में लेकर सातों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
- Advertisement -