- Advertisement -
नाहन। जिला सिरमौर के 14 गांव आदर्श गांव बनाए जाएंगे। इन गांवों में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बुनियादी सुविधाएं (Basic facilities) मुहैया करवाई जाएंगी ताकि इन गांवों में विकास की रफ्तार को गति मिल सके। इस योजना के अंतर्गत जिला के संगड़ाह खंड के 7 गांव चौकर, भवाई, जामूकोटी, माईना, घडेल, चाड़ना व भाटगढ़, शिलाई खंड के दो गांव अजरोली व मानल, राजगढ़ खंड के नईनेटी व भानत, नाहन खंड के नाहन, बर्मा पापड़ी, थाना कसोगा व पच्छाद खंड के नेरी नावण में विकास कार्य किए जाएंगे।
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि सभी ग्रामवासी प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (Pradhan Mantri Adarsh Gram Yojana) के अतंर्गत किए जा रहे कार्यों में सहयोग दें ताकि जिला सिरमौर में इस योजना के तहत आने वाले 14 गांव के विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सके। गुरुवार को डीसी ऑफिस के सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते डीसी ने कहा कि जिला सिरमौर के 14 गांव को आदर्श ग्राम बनाने के लिए 20-20 लाख रुपये प्रति गांव दिए गए हैं।
इसके अलावा संबंधित विभाग अपनी योजनाओं के अनुसार अतिरिक्त राशि व्यय करेंगे। डीसी ने जल शक्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि रसोई व शौचालय से निकलने वाला गंदे पानी के निपटान के लिए गड्ढों का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुसार किया जाए। उन्होंने बताया कि दो वर्ष की समयावधि में चयनित समस्त ग्रामों को वांछित सुविधाएं उपलब्ध करवा कर आदर्श ग्राम घोषित किया जाएगा।
- Advertisement -