- Advertisement -
JBT Counseling : नाहन। प्रदेश सरकार युवाओं को भले ही रोजगार मुहैया करवाने के लाख दावे कर रही हो मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। हकीकत यह है कि आज भी लाखों युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। इसका एक उदाहरण आज नाहन में जेबीटी अध्यापकों की काउंसलिंग के दौरान देखने को मिला। यहां जेबीटी के 64 पदों के लिए करीब 1400 से भी अधिक उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने पहुंचे।
काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए यह उम्मीदवार प्रदेश के लगभग सभी जिलों से यहां आए हुए थे। बेरोजगारों की इतनी भारी भीड़ से निपटने में काउंसलिंग करवाने मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के भी पसीने छूट रहे थे। प्रतिभागियों की अधिक संख्या को देखते हुए डाईट परिसर में 8 काउंटर लगाए गए हैं। डाईट के प्रधानाचार्य मान सिंह ठाकुर ने बताया कि इस काउंसलिंग में रोस्टर के हिसाब से सीटों को सभी कैटेगीरी में बांटा गया है। इसके लिए प्रदेश से 1400 से करीब अभ्यर्थी यहां पहुंचे हैं जिनकी सहायता के लिए 8 काउंटर लगाए गए हैं। वहीं, महिलाओं के लिए अलग से काउंटर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि हायर मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा और उनको प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा।
- Advertisement -