- Advertisement -
ऊना। यहां पर धमांदरी स्कूल में आयोजित की गई 14वीं जिला स्तरीय अंडर-14 लडकियों कीखेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला के पांचों शिक्षा खंडों के 52 स्कूलों के लगभग 470 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। यहां आयोजित की गई कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली विजेता और अंदौरा उप-विजेता रहा। वहीं खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोडा विजेता और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढ़क्की उप-विजेता रहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठठल विजेता और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढ़ेरा राजपूतां उप-विजेता बना।
वालीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मावा सिंधियां विजेता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलोला उप-विजेता रहा। चेस प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक पाठशाला बसाडा पहले और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिपोह मिसरां उप-विजेता रहा। बॉस्केटबाल प्रतियोगिता में देहलां स्कूल विजेता, सलोह स्कूल उप-विजेता जबकि हैंडबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह विजेता और मांउट कॉर्मल स्कूल ऊना उप-विजेता बना। हॉकी प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोषगढ़ विजेता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारिक पुर उप-विजेता, योग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आबादा बराना विजेता बना। जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चताडा उप-विजेता रहा। इसी तरह मार्च पास्ट में हरोली जोन विजेता जबकि गगरेट जोन उप-विजेता रहा।
- Advertisement -