- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामुला के सोपोर (Sopore) इलाके में दिवाली के अगले दिन सोमवार को आतंकियों ने एक बार फिर अपनी नापाक करतूत को आंजाम दिया। यहां स्थित बस स्टैंड पर आतंकियों द्वारा ग्रेनेड अटैक (grenade attack) किया गया। हमले में घायलों की संख्या बढ़कर 19 हो गई जिनमें से 6 की हालत गंभीर है और उन्हें श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
आतंकियों को खोज निकालने के लिए तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। कश्मीर जोने पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने सोपोर में बस स्टैंड पर आम नागरिकों पर ग्रेनेड फेंका। हायलोन को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज शाम को करीब सवा चार बजे सोपोर में बस स्टैंड के पास से गुजर रहे सुरक्षाबलों के एक गश्ती दल को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। फेंकते समय आतंकी निशाना चूक गए और ग्रेनेड लोगों की भीड़ में गिरते हुए फट गया। बम धमाका होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई।
- Advertisement -