- Advertisement -
ऊना। औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थित एक दवा उद्योग (Pharmaceutical Industry) में लाखों रुपये का रॉ-मैटीरियल व पैकेजिंग का सामान चोरी (theft Case) हो गया है। उद्योग के महाप्रबंधक का दावा है कि उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों ने आपसी मिलीभगत से चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है। चोरी हुए माल की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। महाप्रबंधक का कहना है कि इस बावत लिखित शिकायत गगरेट (Gagret) पुलिस थाना में दी गई है, जबकि पुलिस का दावा है कि ऐसी कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं आई है। शिकायत (Complaint) मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में स्थित एक दवा उद्योग के महाप्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि वह पिछले कुछ दिन से छुट्टी पर थे और शुक्रवार को जब वापिस आए तो उन्होंने उद्योग में लगे सीसीटीवी (CCTV) की फुटेज खंगाली। एक फुटेज देखकर वह दंग रह गए कि उद्योग का एक सिक्योरिटी गार्ड व एक अन्य कर्मचारी उद्योग में रखा रॉ-मैटीरियल व पैकेजिंग का सामान चुरा कर ले जा रहे थे। जब उन्होंने चेक किया तो लाखों रुपये का माल गायब पाया गया। इस घटना में शामिल एक कर्मचारी भी गायब पाया गया, जबकि सिक्योरिटी गार्ड (Security guard) से जब उन्होंने तफ्तीश की तो उसने माना कि उक्त कर्मचारी ये माल लेकर जाता था। अब माल कहां लेकर जाता था और किसे बेचा यह जांच का विषय है। विनोद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक आंकलन में करीब पंद्रह लाख रुपये का माल गायब पाया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात्रि ही इस संबंध में लिखित शिकायत गगरेट पुलिस थाना में दे दी थीए लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उधर गगरेट पुलिस थाना प्रभारी स्वरूप जरियाल का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -