-
Advertisement
Covid-19 महामारी के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वेतन में 15% की कटौती
नई दिल्ली। दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड पर कोरोना वायरस (Coronavirus) की मार लगातार जारी है। इससे हुए नुकसान की भरपाई के लिए कई बोर्ड खिलाड़ियों के वेतन पर कैंची चला चुके हैं। अब इस लिस्ट में नया नाम क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड (England) का है। कोविड-19 महामारी (Covid-19 epidemic) के कारण राजस्व नुकसान का सामना कर रहे इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम 15% वेतन कटौती पर सहमत हो गई है। बकौल ईसीबी, अनुबंधित खिलाड़ियों को एक साल के लिए ‘रिटेनर्स, मैच फीस और जीत के बोनस’ में कम आय मिलेगी। इसे लेकर ईसीबी और टीम इंग्लैंड प्लेयर पार्टनरशिप में समझौता हुआ।
खिलाड़ियों ने इस चुनौतीपूर्ण समय में जिम्मेदारी और बड़ी परिपक्वता दिखाई
Official Statement: England Men’s centrally contracted players agree to revised remuneration
— England Cricket (@englandcricket) October 23, 2020
‘कोविड-19 महामारी के चलते ईसीबी के राजस्व में काफी कमी को देखते हुए’ खिलाड़ियों के वेतन में कटौती एक अक्टूबर की तारीख से होगी। बता दें कि इंग्लैंड ने हाल में वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरों की मेजान की थी जो खाली स्टेडियम में खेले गये थे। टीम निदेशक एशले जाइल्स ने कहा, ‘हमें यह मानना पड़ेगा कि कप्तान जो रूट और इयोन मोर्गन की अगुआई में हमारे खिलाड़ियों ने इस चुनौतीपूर्ण समय में जिम्मेदारी और बड़ी परिपक्वता दिखाई है।’
यह भी पढ़ें: एक-दूजे के हुए नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत: देखें शादी का इनसाइड #Video
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में एक खबर अपनी वेबसाइट पर डालकर ट्वीट किया कि इंग्लैंड के केन्द्रीय अनुबंधित क्रिकेटरों ने सैलरी में कटौती के लिए अपनी सहमति जताई है। बता दें कि इंग्लैंड के कई खिलाड़ी इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं। वहां से उन्हें कुछ आमदनी होगी। खिलाड़ियों ने बोर्ड की परेशानी समझते हुए वेतन कटौती के लिए अपनी सहमति जताई।