- Advertisement -
नाहन। शिलाई पुलिस थाना (Shillai Police Station) के अंतर्गत एक 15 वर्षीय किशोर की संदिग्ध अवस्था में मौत (Death in Suspicious Circumstances) हो गई है। फिलहाल शराब का अधिक सेवन करने से युवक की मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम (Post mortem) के बाद ही हो सकेगा। मामला शिलाई उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत बाली कोटी का है। यहां एक 15 वर्षीय किशोर शादी समारोह में शामिल होने आया था।
बताया जा रहा है कि चोरी छिपे उसने अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया और ठंड के मौसम में खुले में ही बाहर सो गया। सुबह लोगों ने जब उसे अचेत अवस्था में देखा तो परिजनों को सूचना दी गई और किशोर को शिलाई अस्पताल ले गए, जहां उसे चिकित्सकों ने उपचार के लिए रेफर कर दिया। नाहन मेडिकल कॉलेज से उसे पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ ले गया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की पुष्टि डीएसपी सोमदत्त ने की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा।
- Advertisement -