- Advertisement -
मुंबई। गोरेगांव में एक 15 साल के लड़के ने 12 साल की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ (molestation) की और विरोध करने पर उसे 8वीं मंजिल से धक्का दे दिया। नाबालिग (minor) को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में लिया है। पीड़िता की 8 साल की बहन इस मामले की चश्मदीद थी इसलिए उसकी दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़ा।
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विजयलक्ष्मी हीरेमठ ने बताया कि पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) से पता चला है कि नाबालिग कुछ खरीदने बाहर निकली तो आरोपी भी उसके पीछे जा रहा था। आरोपी लड़के ने स्वीकार किया है कि वह पीड़िता को सुनसान क्षेत्र में ले गया था, वहां दोनों के बीच झगड़ा हआ इसके बाद उसने नाबालिग को ऊपर से धक्का दे दिया। लड़की की मेडिकल जांच में उसके पेट पर निशान, उसकी दाहिनी भौं पर कट और चेहरे, गर्दन, छाती और पेट पर खरोंच के निशान मिले हैं। लड़के के ऊपर आईपीसी के तहत हत्या की कोशिश और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ है साथ ही पोक्सो ऐक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी नाबालिग ने पुलिस (police) को बताया कि जब उसने अपने पेरेंट्स को घटना के बारे में बताया तो उन्होंने उसे एक रिश्तेदार के यहां भेज दिया साथ ही लड़के के फोन से पीड़िता और उसके बीच हुई बातचीत के सारे मेसेज भी डिलीट कर दिए। पुलिस ने आरोपी लड़के के पेरेंट्स को अपराध को छिपाने और सबूतों को नष्ट करने के जुर्म में अरेस्ट कर लिया है। पीड़िता के चाचा ने भी शिकायत की थी कि आरोपी के माता-पिता उन्हें धमका रहे हैं, इसलिए उनके खिलाफ धमकी के आरोप भी जोड़े गए हैं।
- Advertisement -