- Advertisement -
मंडी। वित्तीय शक्तियां छीन लेने से बुरी तरह गुस्से में आए प्रदेश के पंचायत समिति सदस्यों ने अब लामबंद होकर अपनी आवाज बुलंद कर दी है। मंडी जिला के लगभग 150 पंचायत समिति सदस्यों (बीडीसी) ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का मन बना लिया है। मंडी सदर की पंचायत समिति की अध्यक्ष दाबीना भारद्वाज के अनुसार सभी बीडीसी सदस्यों की मांग है कि 13वें वित्तायोग की तरह 14वें वित्तायोग में भी शक्तियां ज्यों की त्यों रखी जाएं।
13वें वित्तायोग में पंचायत समिति सदस्यों को 30 प्रतिशत बजट विकास कार्यों के लिए दिया जाता था मगर अब उसे बंद कर दिया गया है। बीडीसी सदस्यों ने साफ तौर पर सरकार को चेताया है कि यदि आने वाले बजट में इसका प्रावधान पहले की तरह न किया गया तो प्रदेश भर के सभी बीडीसी सदस्य सामूहिक त्यागपत्र दे देंगे और इसकी शुरुआत मंडी से की जाएगी। सबसे पहले सदर पंचायत समिति के सदस्य त्यागपत्र देंगे। इसके साथ ही बीडीसी सदस्यों ने सरकार को चेताया है कि यदि उनकी वित्तीय शक्तियों को बहाल नहीं किया गया तो आने वाले विधानसभा चुनावों में वर्तमान सरकार का जमीनी स्तर पर विरोध किया जाएगा।
- Advertisement -