- Advertisement -
हमीरपुर। हमीरपुर के जंगलबेरी के पास गौ सदन के लिए 150 कनाल की जमीन चिन्हित की गई है। इसके लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरा करने के निर्देश बुधवार को ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दिए।
कंवर यहां जिला स्तरीय शिकायत निवारण की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर भी गौसदन बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सरकार की ओर से भी आवश्यक आर्थिक मदद दी जाएगी।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग हमीरपुर-टौणी देवी-मंडी के निर्माण, सीवरेज लाइन, नादौन तथा हमीरपुर में पेयजल समस्या, बरोहा सिंचाई स्कीम, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, शूटिंग रेंज के निर्माण तथा बंदरों की समस्या से निजात दिलाने के बारे में चर्चा की गई।
- Advertisement -