- Advertisement -
धर्मशाला। धर्मशाला (Dharamshala) में 7 व 8 नवंबर को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (Global Investors Meet) के लिए 1500 उद्योगपतियों ने हामी भर दी है और उनका आना तय बताया जा रहा है। इनमें 200 विदेशी प्रतिनिधि और उद्योगपति भाग लेंगे। प्रदेश सरकार (State Govt) ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए हैं।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार के जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है वह सभी तीन नवंबर को धर्मशाला के लिए रवाना हो जाएंगे। होटलों में ठहराने और धर्मशाला तक अतिथियों को पहुंचाने के लिए हवाई, रेल, लग्जरी गाड़ियों का पूरा रिव्यू किया गया। इस इन्वेस्टर्स मीट में पीएम नरेंद्र मोदी सहित अन्य केंद्रीय मंत्री भी आ रहे हैं। उनके धर्मशाला दौरे के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ अन्य प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।
- Advertisement -