-
Advertisement
#Video : समुद्र में बेखौफ घूम रही थी #Shark तभी सामने आया 16 फीट लंबा मगरमच्छ, देखिए फिर क्या हुआ
समुद्र की गहराईयों में ऐसे कई राज छिपे होते हैं। कई तरह के जीव पानी में देखे जाते हैं जो सबको हैरान कर देते हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल (Viral) हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। ऑस्ट्रेलिया में मजे से पानी में घूम रही बुल शार्क (Bull Shark) के सामने अचानक एक बड़ा सा मगरमच्छ आ गया तो उसकी हालत खराब हो गई।
चेल्सी और ब्रायस कुनुनुर्रा में इवानहो क्रॉसिंग के पास मछली पकड़ रहे थे। उन्होंने ड्रोन कैमरा घुमाया और देखना चाहा कि पानी में क्या हलचल हो रही है। उनके ड्रोन में 16 फीट बड़ा मगरमच्छ (Crocodile) कैद हो गया। मगरमच्छ बुल शार्क से कुछ फुट की ही दूरी पर था। वो शार्क की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहा था। फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसमें आप दो शिकारियों को कुछ सेकंड के लिए आमने-सामने देख सकते हैं। मगरमच्छ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था और शार्क लड़ाई के लिए आगे बढ़ी और फिर अचानक उसने अपना रास्ता बदल दिया। इस वीडियो को YouTube पर 1.6 लाख से अधिक बार देखा गया है। हालांकि इसे पिछले महीने फिल्माया गया था, यह हाल ही में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिर से पोस्ट किए जाने के बाद से ही वायरल हो रहा है।