- Advertisement -
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पबजी गेम ने एक 16 साल के किशोर की जान ले ली। किशोर के परिजनों ने बताया कि वह पबजी का आदी था। मौत से पहले उसने लगातार 6 घंटे पबजी गेम (PUBG game) खेली थी। मामला नीमच जिले के पटेल प्लाजा इलाके का है, जहां फुरकान कुरैशी नाम के किशोर की पबजी गेम खेलते हुए अचानक मौत (Death) हो गई। फुरकान के पिता हारून राशिद कुरैशी का कहना है कि मैंने उसे कई बार मना किया था, लेकिन वह मानता नहीं था और लगातार कई घंटे तक पबजी खेलता रहता था।
फुरकान केंद्रीय विद्यालय में बारहवीं का स्टूडेंट था और डेढ़ साल से मोबाइल (mobile) पर पबजी खेल रहा था। वह दो-तीन घंटे लगातार खेलता था। उन्होंने कहा कि वह कान में हेडफोन लगाकर जोर-जोर से चिल्लाता था कि ब्लास्ट हो जाएगा, उसको मार दो, इसको मार दे। अपनी मौत से पहले भी वह चिल्ला-चिल्लाकर खेल रहा था। अचानक वह चिल्लाने लगा कि ब्लास्ट कर ब्लास्ट कर। इसके बाद फुरकान का शरीद दो मिनट में लाल पड़ गया। उसे तत्काल डॉक्टर (doctor) के पास ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
- Advertisement -