- Advertisement -
कौन है जो सुंदर ना दिखना चाहता हो, लेकिन एक हद तक इसके लिए कोई प्रयास कर सकता है। यहां हम जो बात करने जा रहे हैं,वो जुनून (Craze)है या पागलपन,लेकिन एक 16 साल की लड़की ने गुड़िया जैसी दिखने की सनक में 100 प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) करवा डाली। इस पर वह साढे चार करोड़ रुपए भारतीय करंसी के हिसाब से खर्च कर चुकी है। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि वह अभी भी संतुष्ट नहीं है,और अगली सर्जरी की तैयारी कर रही है।
लड़की चीन (China) की रहने वाली है, वो एक बिजनेसमैन की बेटी है। 16 साल की झोउ चुन (Zhou Chun) जब 13 साल की थी तो उसने तय किया कि सुंदर दिखना चाहिए, गोरा होना चाहिए। उसने पिता से बात की और प्लास्टिक सर्जरी का ये सिलसिला शुरू हो गया। बारी-बारी से उसने पहले नाक,फिर होंठ,आंख,कान के बाद ब्रेस्ट की सर्जरी करवा डाली। यानी इस क्रम में वह बार्बी डॉल (Barbie Doll)जैसी दिखने के लिए सौ सर्जरी करवा चुकी है। संतुष्ट ना होने पर वह (Next Surgery) अगली सर्जरी की तैयारी में है।
चाइनीज न्यूज1 (Chinese News1) की रपट के मुताबिक झोउ को इतनी सर्जरी का नुकसान उठाना पड़ रहा है। उसे कम दिखने लगा है, कानों में सुनाई भी कम दे रहा है,याददाश्त भी थोड़ी-थोड़ी कम हो रही है। वे आज इन सब बातों से बेपरवाह है और बस उसका सपना है कि वह गुड़िया जैसी दिखे। बताते हैं कि उसने गुड़िया जैसी दिखने का निर्णय इसलिए लिया,क्योंकि वह सुंदर नहीं दिखती थी तो उसकी क्लास में उससे भेदभाव (Discriminated) होता था। इसी से तंग होकर उसने प्लास्टिक सर्जरी करवाकर सुंदर दिखने का निर्णय लिया।
- Advertisement -