-
Advertisement
कोरोना अपडेटः आज किस जिला से कितने सैंपल जांचे, कितने नेगेटिव-जानिए
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना वायरस को लेकर 178 सैंपल जांचे गए। इसमें 168 नेगेटिव आए हैं। 10 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आईजीएमसी शिमला में 30, डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज अस्पताल टांडा में 109 और सीआरआई कसौली में 39 सैंपल जांचे गए।
हिमाचल में अब तक 1604 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इसमें 1559 नेगेटिव रहे हैं। 35 पॉजिटिव आए हैं।
Tags