-
Advertisement
Chamba जिला में 48 घंटे में 452 वाहनों में पहुंचे 1683 लोग
चंबा। पिछले 48 घंटे में जिले में सांझीनाला तथा हटली चैकपोस्ट से कुल 452 वाहनों से 1683 लोगों ने चंबा (Chamba) जिले में प्रवेश किया। इस दौरान सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद जानकारी दर्ज की गई। सांझीनाला चेकपोस्ट (Check Post) की ओर से बुधवार को 15 बसों समेत कुल 190 वाहन जिले में पहुंचे। इन वाहनों में कुल 905 लोग जिले में प्रविष्ट हुए। बसों में पहुंचे लोग जनजातीय कामगार थे जो कटान के लिए परिवार सहित दूसरे जिलों में गए थे। इनमें निगम की 4 बसें ऊना (Una) जिला की ईसपुर तहसील से धरवाला, निगम की 10 बसें ऊना के गगरेट से धरवाला तथा राख तथा एक निजी बस चिंतपुर्णी से डल्हौजी के लक्कड़मंडी गई। इससे पहले मंगलवार को एक बस सहित कुल 150 वाहनों में 463 लोग जिले में पहुंचे।
यह भी पढ़ें: Holly Lodge के समीप मजदूरों के ढारे में फटा सिलेंडर, धमाके के साथ भड़की आग, महिला झुलसी
उधर, हटली पुलिस चेकपोस्ट की ओर से बुधवार को 46 वाहनों में 132 लोग जिले में पहुंचे तो वहीं मंगलवार को 66 वाहनों में 183 लोग जिले में पहुंचे।
सांझीनाला चेकपोस्ट में व्यवस्था का जिम्मा सम्भाल रहे नायब तहसीलदार आशीष ठाकुर ने बताया कि पिछले 48 घंटों में कुल 340 वाहनों में 1368 लोग जिले में पहुंचे जिन्हें थर्मल स्कैनिंग तथा दर्ज करने के बाद रवाना किया गया।
उधर, एसएचओ (SHO) चुवाड़ी रोहित गुलेरिया ने बताया कि हटली चेकपोस्ट की ओर से पिछले 48 घंटों में 112 वाहनों में 315 लोग जिले में पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि सभी लोगों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें घरों को रवाना किया गया।