- Advertisement -
नाहन। मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित होने वाली आल इंडिया पुलिस शूटिंग चैपिंयनशिप में प्रदेश के शूटर निशाना साधने को तैयार है। शूटिंग चैंपियनशिप इंदौर में 27 जनवरी से एक फरवरी तक होगी। जिसके लिए प्रदेश के 17 शार्प शूटर नाहन से गुरुवार को मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं। ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग चैंपियनशिप में शिमला, सिरमौर, हमीरपुर व कांगड़ा के शूटर अपना सटीक निशाना साधेंगे। इनमें एएसआई मानविंद्र सिंह, एसआई सुरेश कुमार, एएसआई रणजीत सिंह, एएसआई नरेश, एएसआई सुमेर चंद, एचसी सचिनपाल, एचसी शुभम कुंडलस, एचसी सुरेश कुमार, सीटी नवीन चौहान, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, एलसीटी भारतीए इंदू बाला, भावना, आशा, शशिबाला व दीपक कुमार शामिल हैं।
बता दें कि इन शूटरों ने नाहन के जुड्डा के जोहड़ व नाहन सदर में बनी शूटिंग रेंज में जमकर पसीना बहाकर कड़ी ट्रेनिंग हासिल की है। इससे पहले भी कई शूटर विभिन्न स्पर्धाओं में अपना लोहा मनवा चुके हैं। इंदौर में होने वाली ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग चैंपियनशिप में प्वाइंट 22 बोर फ्री राइफल प्रोन व थ्रीम पीए 10 मीटर एयर राइफल व 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रदेश के शूटर निशाना साधेंगे। 10 मीटर एयर राइफल व 10 मीटर एयर पिस्टल के शूटरों ने नाहन सदर शूटिंग में तीन माह की ट्रेनिंग कैंप लगाया था। जबकि, प्वाइंट 22 बोर फ्री राइफल प्रोन व थ्रीम पी के शूटरों ने नाहन के जुड्डा के जोहड़ स्थित पुलिस फायरिंग रेंज में एक माह की प्रशिक्षण प्राप्त किया है। एएसआई मानविंद्र सिंह मानविंद्र ठाकुर ने बताया कि इंदौर में होने वाली चैंपियनशिप के लिए सभी शूटर पूरी तरह तैयार हैं।
- Advertisement -