- Advertisement -
हमीरपुर। कर्फ्यू टाइम में दी जा रही ढील (Relaxation during curfew time)के दौरान दोपहिया और दूसरे वाहनों के माध्यम से खरीददारी करने पहुंच रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया है। कर्फ्यू टाइम में दी जा रही छूट के समय के लोगों के नहीं मानने पर पुलिस ने सख्ती बरतने के संकेत देते हुए कहा है कि अब लोगों के वाहनों को जब्त किया जाएगा। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ने भी खुद मोर्चा संभालते हुए इन आदेशों की पालना ना करने वाले17 छोटे-बड़े वाहनों को जब्त (17 vehicles seized) भी किया है। कर्फ्यू टाइम में मिल रही ढील के बीच सुबह सात से दस बजे के बीच वाहनों को लेकर बाजारों में पहुंचने पर लोगों ने भी एतराज जताया है।
स्थानीय निवासी रिशु ने कहा कि कर्फ्यू टाइम में लोगों को नियमों का पालन करना चाहिए और वाहन लेकर नहीं आना चाहिए। वहीं,राजन ने बताया कि गलत बात है कि कुछ लोग ढील का गलत फायदा उठा रहे है। उन्होंने कहा कि लोगों को पैदल आना ही चाहिए ताकि कारोना बीमारी से बचा जा सके। राजेश ने बताया कि पुलिस द्वारा लोगों से अपील की गई है वाहन अपने घरों पर ही रखे इसका पालन करना चाहिए। करोना वायरस के दौरान लोगों को जागरूक कर रहे एसएचओ संजीव गौतम ने भी लोगों से आहवान किया है कि खरीददारी के लिए वाहनों का प्रयोग कतई नहीं करे और नजदीकी दुकानों से ही खरीददारी करें। उन्होंने कहा कि अनावाश्यक तौर पर वाहन के साथ खरीददारी करते हुए पाया जाता है तो ऐसे लोगों के वाहनों को जब्त किया जाएगा। वहीं, एसपी हमीरपुर अर्जित सेन (SP Hamirpur Arjit Sen) ने बताया कि आपदा के समय में लोगों को बिना वजह घरों से निकलने वाली 17 गाड़ियों को जब्त किया है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वह सात से दस बजे के दौरान ही पैदल ही आवाजाही करे।
- Advertisement -