- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना (#Corona) मामलों की रफ्तार में कमी आई है। आज अब तक 173 नए मामले आए हैं। वहीं, 596 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज अब तक 11 लोगों की जान गई है। कांगड़ा व शिमला में तीन-तीन, बिलासपुर, चंबा (Chamba), हमीरपुर, कुल्लू व सिरमौर में एक-एक की जान गई है। प्रदेश में कुल आंकड़ा 49548 पहुंच गया है। अभी 6816 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 41874 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 813 है।
कांगड़ा में 63, मंडी में 56, कुल्लू में 13, बिलासपुर व चंबा में 10-10, हमीरपुर व सिरमौर में 9-9 और शिमला में तीन मामले आए हैं। मंडी (Mandi) के 259, कांगड़ा (Kangra) के 147, बिलासपुर के 52, चंबा व हमीरपुर के 32-32, ऊना के 27, लाहुल स्पीति के 19, किन्नौर के 15 व सिरमौर के 13 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज 1502 सैंपल आए जांच को, 208 नेगेटिव हिमाचल में आज कोरोना के 1502 सैंपल जांच के लिए आए हैं। इनमें से 208 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 1218 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से 76 पॉजिटिव मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 35 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी पेंडिंग है।
- Advertisement -