- Advertisement -
Fraud Case: ऊना। सदर थाना ऊना के तहत मलाहत गांव के एक युवक के साथ 18 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक एजेंट ने नवीन नामक युवक को कनाडा भेजने के नाम पर यह ठगी की। एजेंट बसदेहड़ा इलाके का बताया जा रहा है। पीड़ित युवक ने एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए ऊना पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए एजेंट को थाने में बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस को शिकायत में नवीन कुमार निवासी मलाहत ने बताया है कि अक्तूबर 2016 में बसदेड़ा के एजेंट अरविंद कुमार को कनाडा के लिए 18 लाख रुपए दिए थे। एजेंट ने उसे झांसा देकर 6 माह तक दिल्ली में रखा और कहता रहा कि एक से दो दिन के भीतर फ्लाइट हो जाएगी। काफी समय तक ऐसा ही चलता रहा, जिस पर अरविंद से पैसे वापिस देने या फ्लाइट करवाने की मांग की। लेकिन अरविंद टाल-मटोल करता रहा। अब आलम यह है कि एजेंट नवीन का फोन भी रिसीव नहीं करता है। पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा ने बताया कि नवीन की शिकायत पर पुलिस ने एजेंट को थाना तलब किया है, जहां पर पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -