- Advertisement -
ऊना। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव लालसिंगी में प्रवासी मजदूरों की 18 झुग्गियां आग (fire) की भेंट चढ़ गई। पीड़ित परिवारों का करीब एक लाख का नुकसान आंका जा रहा है। फायर ब्रिगेड (Firebrigade) की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव लालसिंगी में खेतों में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आगजनी में पीडितों की करीब 18 झुग्गियां जल गईं। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। मामले की सूचना अग्निशमन विभाग (Fire Department) को दी गई। उधर, डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
- Advertisement -