-
Advertisement
एक टोल बैरियर, तीन नाके क्रॉस कर हिमाचल पहुंच गया ट्राला
राजा का तालाब। एक तरफ जहां कोरोना वायरस इमरजेंसी के चलते सरकार हिमाचल बॉर्डर को पूरी तरह सील किए जाने का दावा कर रही है, वहीं पंजाब से टाइल से भरा 18 टायरी ट्राला.राजा का तालाब पहुंच गया। ट्राला पठानकोट से एक टोल बैरियर, कंडवाल, जसूर व राजा का तालाब में लगे पुलिस के नाके को पार करता हुआ राजा का तालाब पहुंचा। ट्राला ड्राइवर दविंद्र सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह निवासी कुहार सिंह फिरोजपुर ने बताया कि गुजरात से 18 मार्च को टाइल लेकर चला था। इसी बीच लॉकडाउन की घोषणा के उपरांत उसका ट्रक पठानकोट में तीन अप्रैल तक खड़ा रहा। वहीं, 4 अप्रैल को सुबह लगभग एक व डेढ़ बजे के करीब वह टोल बैरियर कंडवाल पहुंचा। ट्राला के राजा का तालाब में पहुंचने की सूचना एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद मंडोत्रा को प्राप्त हुई। उन्होंने रैहन पुलिस को तत्काल मौका पर भेजा। रैहन पुलिस के एएसआई इंद्रजीत शर्मा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ट्राला ड्राइवर से गहन पूछताछ की।