सुंदरनगरः पहले जबरन शादी फिर रेप, एसपी के आदेशों के बाद एफआईआर
Update: Tuesday, October 16, 2018 @ 12:06 PM
सुंदरनगर। यहां सामने आए ताजा मामले में ग्राम पंचायत कठयांहू के गांव जनलग निवासी एक युवक ने पहले एक युवती से जबरन शादी रचाई, फिर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। जिसके बाद पुलिस चौकी रिवालसर में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे परिवार वालों को एक अधिकारी द्वारा बिना एफआईआर दर्ज कराए वापस भेज दिया गया। मामले के खुलासा तब हो सका जब पीड़िता आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के परिजनों ने युवती संग मंडी एसपी के पास शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित युवती की मां ने एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा के पास लिखित शिकायत में ग्राम पंचायत कठयांहू के गांव जनलग निवासी काकू व उसके रिश्तेदारों पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी का 8 अक्तूबर को आरोपियों द्वारा अपहरण कर बिना सहमति सुंदरनगर में विवाह करवा दिया गया। इसके बाद 9 अक्तूबर को उन्हें फोन पर अपहरण करने वालों से बात हुई। इस दौरान अपहरणकर्ताओं द्वारा जब उनकी बेटी से फोन पर बात कराई गई तब उसने कहा कि, ‘मुझे कुछ भी पता नहीं चल रहा है की मैं कहां पर हूं और मेरे साथ क्या हो रहा है’।

पीड़ित युवती की मां ने बताया कि 12 अक्तूबर पुलिस चौकी रिवालसर में पहुंचकर लड़की के परिजनों ने मामला दर्ज कराने का प्रयास किया था, लेकिन एक अधिकारी द्वारा बिना एफआईआर दर्ज किए उन्हें घर वापस जाने के लिए कहा गया। जिसके बाद अब जाकर एसपी मंडी के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया। एसपी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित युवती की मां की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।