-
Advertisement
Corona Update: एक बार फिर बढ़ने लगे मामले, एक की जान भी गई; जाने डिटेल
शिमला। हिमाचल में आज एक बार फिर कोरोना (Corona) ने लंबी छलांग लगा दी है। प्रदेश में शुक्रवार शाम को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार आज 180 लोग कोरोना संक्रमित (corona infected) पाए गए हैं। इसके साथ ही आज एक कोरोना संक्रमित की जान भी गई है। हिमाचल में आज 127 लोग पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में अगर कोरोना की आज दिन की बात करें तो यह आंकड़ा दो लाख 03 हजार 425 पहुंच गया है। जबकि एक लाख 98 हजार 570 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 3471 लोगों की कोरोना के चलते जान गई है। जबकि हिमाचल में मौजूदा समय में 1359 एक्टिव केस मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 18 से 44 आयु वर्ग को अभी नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन, जाने कारण
हिमाचल में आज किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज चंबा जिला में 36 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही मंडी में 38, सोलन में 37, कांगड़ा में 21, शिमला (Shimla) में 13, बिलासपुर में 10, हमीरपुर में 8, कुल्लू में 8, ऊना में 6 और किन्नौर जिला से तीन लोग कोरेाना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से आज चंबा से 41 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीती है। जबकि कांगड़ा (Kangra) से 17, हमीरपुर से 11, मंडी से 11, शिमला से 16, बिलासपुर से 8, ऊना से 6, सोलन से 5, किन्नौर से 5, कुल्लू से 3 और सिरमौर से 4 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Corona Update: आज 128 लोग संक्रमित, किसी की नहीं गई जान
हिमाचल में अब तक 25,43,840 लोगों का हुआ कोविड-19 परीक्षण
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि राज्य में अब तक कुल 25,43,840 लोगों का कोविड-19 परीक्षण किया जा चुका है, जिनमें से 2,03,425 लोग कोविड पॉजिटिव (Covid positive) पाए गए। उन्होंने कहा कि राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 1,98,570 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और प्रदेश में पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 1359 रह गई है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण राज्य में कुल 3471 मृत्यु दर्ज की गई. इनमें 11 लोगों में ब्लैक फंगस (Black Fungus) पाए जाने के कारण मृत्यु हुई है। जिनमें से 5 लोगों की जिला कांगड़ा में, 3 लोगों की हमीरपुर में, 2 लोगों की जिला शिमला में और एक व्यक्ति की मृत्यु जिला सोलन में दर्ज की गई है। प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन विश्व में यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे मास्क पहनना, हाथों को बार-बार धोना और परस्पर उचित दूरी बनाए रखना आदी का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group