कांगड़ाः कछियारी में खेत में उगाए अफीम के 186 पौधे बरामद, एक गिरफ्तार
Update: Saturday, May 4, 2019 @ 9:38 PM
धर्मशाला। कांगड़ा जिला में अवैध रूप से (opium Cultivation) करने के पहले मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर अफीम के 186 पौधे बरामद किए हैं। यह पौधे कांगड़ा के पास कछियारी गांव के एक खेत से बरामद किए हैं। कांगड़ा पुलिस (Kangra Police) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कछियारी (Kachiyari) गांव में छापेमारी कर एक खेत से अफीम के 186 पौधे बरामद किए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कांगड़ा के निकट गांव कछियारी में एक व्यक्ति ने अपने खेत में अवैध रूप से अफीम के पौधे उगा रखे हैं। इस पर कांगड़ा पुलिस की एक टीम ने छापेमारी कर आरोपी बलवीर सिंह उर्फ बीरू के खेत से अफीम के 186 पौधे बरामद किए। बरामद किए अफीम के पौधे को पुलिस जांच के लिए फॉरेंसिक लैब (Forensic lab) भेजेगी। पुलिस पौधे को इसलिए लेब भेजेगी कि यह पौधे अफीम के हैं या फिर कुछ और पौधे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।