-
Advertisement
गौ सदन में खत्म हुआ चारा तो वाहनों में ठूंसकर जंगल ले चले, 53 में से 19 मवेशियों की दम घुटने से मौत
नेरवा। सरकार गौ सदनों के लिए नई से नई सुविधाओं का ऐलान करती रहती है, लेकिन वहां की हकीकत कुछ और ही है। ऐसे ही एक गौ सदन (Gau Sadan) की हकीकत इन दिनों सामने आ रही है। शिमला जिले के तहत नेरवा (Nerwa) में हड़ेऊ स्थित गौ सदन में चारे की कमी के चलते बेसहारा मवेशियों को जंगल भेजने के लिए दो वाहनों में इस तरह ठूंस-ठूंस कर भरा गया कि दम घुटने से 19 मवेशियों की मौत हो गई। इस घटना ने सरकार के गौ संरक्षण व गौ सदन के तमाम दावों की पोल खुलकर रख दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। गौ सदन में चारे की कमी को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मवेशियों को दो ट्रकों में लादकर जंगलों (Forest) में भेजा जा रहा था।
इस दौरान 19 गायों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एक ट्रक में 34 मवेशी भरे गए थे, लेकिन दम घुटने से 14 की मौत हो गई जबकि 20 को बचा लिया गया। वहीं, दूसरे वाहन में 19 पशु भरे गए थे। इनमें से पांच पशु मर चुके हैं और 14 को बचा लिया गया है। सूचना के बाद नेरवा पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें दो वाहनों के चालक तथा एक स्थानीय व्यक्ति शामिल हैं। हिरासत में लिए गए तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया है।
यह भी पढ़ें: डिनर के बाद टहलने निकली थी महिला, घर की छत से गिरी, गई जान
दरअसल, हड़ेऊ स्थित गौ सदन से दो वाहनों में 53 मवेशी जंगलों को भेजे जा रहे थे। इस दौरान देइया में ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने वाहनों को रोका। इसके बाद चालक घबराकर ट्रकों को वापस नेरवा की तरफ ले गए। मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कर प्रशासन की निगरानी में एएसआई नेरवा ध्यान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम (Police team) ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षित स्थान में दफना दिया है। गौ सदन के एक सेवक ने बताया कि दिनों नेरवा में गर्मी एवं चारे की कमी के कारण इन पशुओं के विभिन्न जंगलों में छोड़ने के लिए भेजा था। डीएसपी चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों वाहनों के चालकों एवं एक स्थानीय व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। मामले में पूछताछ के बाद ही आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group