- Advertisement -
Bomb Blast :नई दिल्ली। पाकिस्तान के लाहौर में आज दोपहर को एक बम धमाका में 19 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार धमाका लाहौर के आरफा करीम टॉवर के पास सब्जी मार्केट में हुआ है। यह धमाका उस समय हुआ जब इलाके में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान के लिए दंगाविरोधी पुलिस टीम भी लगाई गई थी। हादसे में मारे गए लोगों में कम से कम तीन दंगा रोधी टीम के सदस्य बताए जा रहे हैं। इस बम धमाके में करीब 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इलाके को अपने कब्जे में लेकर बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया है।
धमाके की सूचना के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने पहुंच गई है। हालांकि अभी तक बम ब्लास्ट के आतंकी घटना से संबंधित होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। डीआईजी ने कहा कि ब्लास्ट के जरिए मार्केट में तैनात पुलिस कर्मियों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी।
पुलिस अधिकारियों ने धमाके में 19 लोगों की मौत की पुष्टि की है। एसपी इमरान अवान ने कहा है कि मौके पर राहत टीमें पहुंच गई हैं और आसपास के अस्पतालों में आपातकालीन प्रबंध किए गए हैं। जिस इलाके में धमाका हुआ है, वहां से थोड़ी ही दूरी पर पंजाब प्रांत के सीएम का दफ्तर है।
- Advertisement -