- Advertisement -
सुंदरनगर। 19 किलो 350 ग्राम चरस बरामदगी मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड (Police Remand) में भेजने के आदेश दिए हैं। गौर रहे कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम ने 19 किलो 350 ग्राम चरस की खेप बरामद की है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 से 30 लाख के बीच हो सकती है। शहर के नरेश चौक में निजी दुकान के समीप एनसीबी की टीम ने दो गाड़ियों सहित खेप कब्जे में लिया है। खेप को कुल्लू से लाया जा रहा था, जिसकी सप्लाई दिल्ली सहित मुंबई में की जानी थी। जानकारी के मुताबिक एनसीबी (NCB) ने खेप को मंगलवार को ही बरामद कर लिया था, लेकिन इस तस्करी की किंगपिन महिला को गिरफ्तार करने के बाद ही बरामदगी का खुलासा किया है।
एनसीबी द्वारा महिला सरगना सहित दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है और जिन्हें कोर्ट ने 2 दिन तक पुलिस रिमांड में लेने के आदेश दिए हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ के सहायक निदेशक ने 19 किलो 350 ग्राम चरस मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड में लेने की पुष्टि की है। नारकोटिक्स स्टाफ द्वारा चरस तस्करी में पकड़े गए तीन आरोपियों के नाम मनीष कुमार (35) पुत्र हरि राम गांव वासा(गोहर) जिला मंडी, जगदीश (31) पुत्र सरन दास गांव टिक्कर (मोवीसेरी) गोहर जिला मंडी और कांता (34) पत्नी चमन लाल गांव सरसाड़ी डाकघर जलूग्रां थाना भुंतर जिला कुल्लू मालूम हुए हैं। बता दें कि शहर के नरेश चौक में बीके ट्रेडर्स के समीप एनसीबी की टीम ने खेप सहित टाटा टियागो कार व महिंद्रा टीयूवी 300 को भी खेप सहित कब्जे में लिया है।
- Advertisement -