- Advertisement -
तिरुपुर। तमिलनाडु में गुरुवार सुबह सड़क हादसा पेश आया। तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर (Avinashi town) के पास केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और ट्रक की टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 14 पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं। हादसे में 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। शवों को तिरुपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि बस कर्नाटक के बंगलूरू से केरल के एर्नाकुलम जा रही थी। बस 48 सीटर थी और पूरी भरी हुई थी। जिस समय यह हादसा (Accident) हुआ उस वक्त बस में सवार लोग सो रहे थे।
हादसा इतना भयानक था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से ट्रक के नीचे आ गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
- Advertisement -