- Advertisement -
बैजनाथ। बिनवा पुल के समीप हुई कार-स्कूटी की टक्कर में 19 साल के युवक की मौत की खबर है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात स्कूटी पर सवार होकर बैजनाथ के अक्षय मेहरा और हरजीत जा रहे थे। इस दौरान बिनवा पुल के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार से उनकी टक्कर हो गई, जिसमें अक्षय मेहरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरजीत को गंभीर चोट आई हैं। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचा। बताया जा रहा है कि हरजीत को काफी गहरी चोटें आई हैं, जिसका बैजनाथ अस्पताल में उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -