- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (#HPSSC) हमीरपुर के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर पोस्ट कोड 868 और सांख्यिकी सहायक (Statistical Assistant) पोस्ट को 866 के 199 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई है। इन अभ्यर्थियों ने हिमाचल के किसी स्कूल या संस्थान से पास 10वीं और 12वीं पास प्रमाण पत्र या हिमाचली बोनाफाइड जमा नहीं करवाया है। इनमें 64 अभ्यर्थी डाटा एंट्री ऑपरेटर (Date Entry Operator) और 135 सांख्यिकी सहायक के हैं। आयोग ने इन अभ्यर्थियों को एक मौका देने का निर्णय लिया है।
Important Notice-866 23.02.2021
important notice 868 23.02.2021
यह अभ्यर्थी तीन दिन के अंदर आयोग की ईमेल ([email protected]) पर उक्त प्रमाण पत्र भेज सकते हैं। निर्धारित अवधि के बीच अगर कोई उक्त प्रमाण पत्र भेजने में असमर्थ रहा तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। इसलिए अगर उम्मीदवारी बचानी है तो उक्त दस्तावेज 3 दिन के अंदर आयोग की ईमेल पर भेजें।
- Advertisement -