-
Advertisement

हनुमान जयंती पर जाखू में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, राज्यपाल शुक्ल ने लिया आशीर्वाद
Hanuman Jayanti: आज हनुमान जयंती है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के प्रसिद्ध जाखू मंदिर में आज श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे से खोल दिए थे और भक्त बजरंगबली के दर्शन के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे, मंदिर में सुबह से भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई है।राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल,( Governor Shiv Pratap Shukla) बीजेपी विधायक विनोद कुमार, मेयर सुरेंद्र चौहान ने मंदिर में पूजा कर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि हनुमान जी ऐसे देव हैं जो हर युग में, वे सभी शक्तियां होते हुए भी विनम्र है और प्रभु राम के दास है। सनातन आदि है सनातन का अंत नहीं है । सनातन जो मिटाना चाहेगा धीरे- धीरे वो मिट जाएगा। ये हिंदुस्तान है हिंदुस्तान को मिटाने वाला मिटेगा हिंदुस्तान हमेशा रहेगा।
मंदिर को विशेष रूप से कोलकाता से मंगाए गए फूलों से मंदिर को सजाया गया है। हनुमान जयंती के मौके पर लोग यहां पर विशेष पूजा अर्चना करवा रहे हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने शहर के अलग अलग क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 13 टैक्सियां चलाई है, ताकि जाखू पहुंचने में किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो।
हनुमान जयंती का जाखू मंदिर में विशेष आयोजन किए गए है। यहां सुंदरकांड का पाठ और हवन यज्ञ होगा। इसके बाद सवा क्विंटल का रोट (प्रसाद) के तौर पर बजरंगबली को चढ़ाया जाएगा। मंदिर के मुख्य पुजारी बोध प्रकाश शर्मा ने बताया, स्थानीय कीर्तन मंडलियां सुंदरकांड का पाठ करेंगी।