- Advertisement -
दयाराम कश्यप/सोलन। तेंदुए की खालों को ले जा रहे दो लोगों को एसआईयू टीम ने धर दबोचा है। टीम को यह कामयाबी शामती के समीप काली माता मंदिर के पास मिली, जब उन्होंने वहां नाका लगाया हुआ था। बताया जा रहा है कि सिरमौर के दो व्यक्ति सोलन में तेंदुए की दो खालों को लेकर जा रहे थे।
नाके के दौरान जब उनकी गाड़ी एचपी-16 7076 वहां से गुजरी तो एसआईयू टीम ने उन्हें जांच के लिए रुकने का इशारा किया, दोनों आरोपियों की हड़बड़ाहट को देखते हुए टीम को उन पर शक हुआ और उन्हें रूकने के लिए कहा। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो सभी हैरान रह गए।
टीम को उनके पास से तेंदुए को दो खालें भी बरामद हुई हैं। दोनों आरोपी सिरमौर के राजगढ़ से ताल्लुक रखते है। आरोपियों की पहचान राकेश पुत्र किशन सिंह गांव स्थार डाकघर हब्बन, राजगढ़ व बलवंत राम पुत्र सूरत सिंह निवासी गांव स्थार डाकघर हब्बन तहसील राजगढ़ के रूप में हुई। उधर, डीएसपी प्रोवेशनल सोलन अनिल शर्मा का कहना है कि दो आरोपियों के कब्जे से यह तेंदुए की खालें बरामद हुई है। आरोपियों ने क्या इनका शिकार किया था या फिर वह इसकी तस्करी कर रहे थे। इस के बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
- Advertisement -