- Advertisement -
मोगा। हिमाचल प्रदेश स्थित माता चिंतपूर्णी (Chintapurni) के दर्शन करने आए दो ग्रुप के लोगों की कार सड़क हादसे (Two road accident) का शिकार हो गई। जिसमें पहले हादसे में 2 दोस्तों की मौत (Death) हो गई और दो चचेरे भाई घायल (Injured) हो गए। वहीं दूसरे हादसे में चिंतपूर्णी से लौट रही कार दुर्घटन का शिकार हुई जिसमें मां बेटी की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए।
पहला हादसा मोगा जिले के कस्बा धर्मकोट में पेश आया। जहां पर रास्ते में एक लावारिस पशु के आ जाने की वजह से तेज रफ्तार कार बेकाबू हुई और खड़े ट्रक में जा टकराई। पुलिस द्वारा मृतक युवक के पिता की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक शख्स के पिता द्वारा बताया गया कि उसका 21 वर्षीय बेटा अजय पाल सिंह कोटईसे खां के अपने तीन दोस्तों विकास, मनोज और मोहित कुमार के साथ पांच अगस्त को वर्ना गाड़ी से हिमाचल में माता चिंतपूणी के दर्शनों को गया था। छह अगस्त की रात साढ़े दस बजे लौटते समय कस्बा धर्मकोट से कोटईसे खां रोड पर स्थित शगुन पैलेस के निकट अचानक हाईवे पर एक लावारिस गाय गाड़ी के आगे आ जाने की वजह से कार चला रहे अजय पाल सिंह का बैलेंस बिगड़ा और कार बेकाबू हो सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे जा टकराई। हादसे में अजय पाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी तीनों को गाड़ी से निकालकर एंबुलेंस से मोगा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। रास्ते में विकास की भी मौत हो गई।
दूसरा हादसा लुधियाना जलांधर हाइवे पर मेट्रो के पास हुआ। जहां पर यह कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए। जहां पर इलाज के दौरान मां और बेटी ने दम तोड़ दिया। मृताकाओं की पहचान 45 वर्षीय सुनीता और और उसकी 19 वर्षीय बेटी आरती के रूप में हुई है।
- Advertisement -