Home»हिमाचल» शिमला के ढांडा में आर्मी गेट के सामने जलीं दो गाड़ियां
शिमला के ढांडा में आर्मी गेट के सामने जलीं दो गाड़ियां
Update: Tuesday, October 9, 2018 @ 10:36 AM
- Advertisement -
शिमला। राजधानी के उपनगर ढांडा में दो गाड़ियां जल कर राख हो गईं। ये गाड़ियां आर्मी गेट के सामने सड़क किनारे खड़ी थीं।
सुबह के समय किसी ने कूड़े में आग लगाई हुई थी। थोड़ी देर बाद तेज हवा के चलते आग का रुख बदला और देखते ही देखते दो गाड़ियां आग की चपेट में आ गई।
आसपास के लोगों ने जब गाड़ियों को आग की चपेट में आते देखा तो अग्निशमन विभाग को सूचित किया। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया लेकिन तक तक दो गाड़ियां जल चुकी थीं।