- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (#Himachal) में अब तक कोरोना (#Corona) के दो मामले सामने आए हैं। वहीं, 20 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। अब तक किसी भी कोरोना संक्रमित की जान नहीं गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 58,879 पहुंच गया है। अभी 477 एक्टिव केस हैं। अब तक 57,406 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 983 है।
कांगड़ा (Kangra) और सिरमौर में एक-एक मामला आया है। सोलन (Solan) में सात, कांगड़ा के 6, ऊना के तीन, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू व शिमला का एक-एक कोरोना संक्रमित ठीक हुआ है। शिमला में अब तक 10,191, मंडी (Mandi) में 10,148, कांगड़ा में 8,154, सोलन में 6,695, कुल्लू में 4,355, सिरमौर में 3,460, हमीरपुर में 2,999, ऊना में 2,947, बिलासपुर में 2,928, चंबा में 2,921, किन्नौर में 1,362 और लाहुल स्पीति में 1,246 अब तक ठीक हुए हैं। शिमला में 266, कांगड़ा में 207, मंडी में 125, कुल्लू में 84, सोलन में 73, चंबा में 52, हमीरपुर (Hamirpur) में 49, ऊना में 44, सिरमौर में 31, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 ने अब तक दम तोड़ा है।
हिमाचल के 11 जिलों में अभी एक्टिव केस (Active Case) हैं। लाहुल स्पीति अब तक कोरोना फ्री जिला की श्रेणी में बरकरार है। कांगड़ा जिला में सबसे अधिक 222 एक्टिव केस हैं। ऊना में 50, शिमला (Shimla) में 43, सोलन में 41, सिरमौर में 36, बिलासपुर में 29, मंडी में 19, कुल्लू में 14, हमीरपुर व किन्नौर में आठ-आठ और चंबा में सात एक्टिव केस हैं। शिमला में 10,504, मंडी में 10,292, कांगड़ा में 8,585, सोलन में 6,809, कुल्लू में 4,455, सिरमौर में 3,527, हमीरपुर में 3,057, ऊना (Una) में 3,042, बिलासपुर व चंबा में 2,982-2,982, किन्नौर में 1,386 और लाहुल स्पीति में 1,258 कुल मामले हैं।
- Advertisement -