-
Advertisement
US में Covid-19 से संक्रमित होने वाली पहली पालतू जानवर बनीं न्यूयॉर्क की 2 बिल्लियां
नई दिल्ली। चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया भर के करीब 180 देशों में उत्पात मचा रखा है। अभी तक सिर्फ इंसानों में तबाही मचा रहा यह वायरस अब जानवरों में भी पाया जाने लगा है। तजा अपडेट के अनुसार न्यूयॉर्क में दो बिल्लियां कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित पाई गई हैं, जो अमेरिका (US) में पालतू पशुओं में संक्रमण का पहला मामला है। बिल्लियों (Cats) को सांस की कुछ तकलीफ थी और बताया जा रहा है कि उन्हें घर या पड़ोस के लोगों से संक्रमण हुआ होगा। तत्काल उनका उपचार शुरू किया गया है। उनके बीमारी से उबरने की उम्मीद है।
सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी इस वायरस के बारे में जानकारी अभी जुटा ही रहे हैं और इस बात का कोई साक्ष्य नहीं है कि अमेरिका में पालतू पशुओं से मनुष्यों में कोरोना वायरस फैलने का खतरा है। इस पूरे मामले पर अमेरिका की सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) द्वारा एक रिलीज जारी की गई है, जिसमें मामले को विस्तार पूर्वक बताया गया है। सीडीसी की रिलीज के मुताबिक दोनों बिल्लियां न्यूयॉर्क राज्य के दो अलग-अलग इलाकों में हैं। स्वास्थ्य अधिकारी सलाह देते हैं कि बिल्लियों और कुत्तों को सामाजिक रूप से अलग-थलग कर दिया जाए, क्योंकि अभी वे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वायरस पालतू जानवरों को कैसे संक्रमित करता है।