-
Advertisement

Video: आग से बचने के लिए तीसरे माले से कूदे दो भाइयों को नीचे खड़ी भीड़ ने पकड़ा
पेरिस। फ्रांस (France) के ग्रेनोबल शहर में एक जलते अपार्टमेंट में 40 फिट की ऊंचाई पर फंसे दो बच्चों को जिंदा बचा लिया गया। इनमें से एक की उम्र 3 साल और दूसरे की 10 साल है। उन्हें माता-पिता कमरे में बंद करके बाहर चले गए थे। इस दौरान इमारत के तीसरे माले पर स्थित अपार्टमेंट में आग (Fire) लगने के बाद 3-वर्षीय और 10-वर्षीय दो भाई कूद गए (Jumped) जिन्हें नीचे खड़े लोगों ने पकड़ लिया। मंगलवार की इस घटना में दोनों को चोट नहीं आई। हालांकि, उन्हें पकड़ने वाले चार लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया जिससे जांच हो सके कहीं उनकी हड्डी तो नहीं टूटी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है।
यह भी पढ़ें: 16 साल की लड़की ने लिया मां-बाप की हत्या का बदला, AK 47 से भून डाले तीन Terrorist
यहां देखें घटना का Live वीडियो
https://twitter.com/DianaBubby729/status/1286142318786097152
बचाव का फुटेज एक पड़ोसी ने कैप्चर किया था, जो पास के अपार्टमेंट परिसर में रहता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अपार्टमेंट में से आग निकल रही है और नीचे लोग खड़े हुए हैं। खिड़की से बाहर लटकते हुए दो बच्चों ने कहा कि दरवाजा लॉक होने के कारण वो बाहर नहीं निकल सके थे। फिर, बड़े भाई ने खिड़की से तीन साल के बच्चे को बाहर निकाला। नीचे गिराने के बाद नीचे खड़े बचाव दल ने उसको पकड़ा। फिर बड़ा भाई भी ऐसे ही कूदा और खुद की जान बचाई। इस दौरान दोनों भाइयों को कोई चोट नहीं आई, लेकिन वे धुएं की चपेट में आ गए। उन्हें इमारत के अन्य निवासियों और कुछ बचाव दल के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया। भाईयों को पकड़ने में कुछ बचाव दल के लोगों की हड्डियों में फ्रेक्चर आया था। इस घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। यूजर्स बच्चों को बचाने वालों की तारीफ कर रहे हैं।