- Advertisement -
नई दिल्ली। यहां के मंगोलपुरी इलाके में नशे में धुत बदमाशों को रास्ते में जो भी मिला उसे ही चाकू से गोद आगे बढ़ते चले गए। बुधवार रात हुई इस घटना में इन बदमाशों ने 5 लोगों पर हमला किया जिसमें से 2 की मौत हो गई। वहीं 3 लोगों की अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग चल रही है। पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर मर्डर और मर्डर की कोशिश की धाराओं में मामला दर्ज कर दिया है।
खबरों के मुताबिक करणवीर (48) दिनेश (32) नामक युवक अपने परिवार के साथ मंगोलपुरी आई-ब्लॉक में रहते थे। बुधवार की रात खाना खाने के बाद बाहर गली में टहलने चले गए। इस दौरान कुछ अन्य लोगों से इनकी मुलाकात हो गई। तभी दो नाकाबपोश युवक आए और युवकों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
इससे पहले कि आसपास खड़े लोग कुछ भी समझ पाते, तबतक हमलावर फरार हो गए। जिसके बाद जांच के दौरान पता चला कि आई-ब्लॉक में रहने वाले रिक्शावाले इरशाद (32) और एम ब्लॉक में रहने वाले दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी सुरेश (50) पर भी उन्हीं बदमाशों ने हमला किया है।
- Advertisement -