- Advertisement -
ए सिंह/हमीरपुर। प्रदेश में एनजीटी के पर्यावरण बचाने की मुहिम का साथ देने के लिए एचआरटीसी के बेड़े ने भी कमर कस ली है। इसीके तहत हमीरपुर में दो इलेक्ट्रिक वैन मुहैया करवाई हैं, ये वैन प्रदूषण रहित होने के साथ लोगों को सस्ता सफर भी देगी। परिवहन निगम हमीरपुर के आरएमअनूप राणा ने पुष्टि करते हुए कहा कि ऐसी दो गाड़ियां हमीरपुर पहुंच चुकी है और चालक को प्रशिक्षण देने के बाद हमीरपुर शहर में दौड़ती नजर आएंगी। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी डिपो हमीरपुर में दो इलेक्ट्रिक वैन (यईसुप्रो वैन) शामिल हो गई हैं। इस वैन की खासियत यह होगी कि एक बार चार्ज करने पर यह 120 किलोमीटर तक चलेगी। यही नहीं 60 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से इसे सड़कों पर दौड़ाया जा सकेगा। यात्री जल्द ही कम किराए में इलेक्ट्रिक वैन में घूमने का लुप्त उठा सकेंगे। वर्कशॉप हमीरपुर में एचआरटीसी की राइड विद प्राइड वैन पहुंच गई है। वैन में न तो कल्च है और न ही डीजल व पैट्रोल का झंझट है। यह सिर्फ बैटरी चार्ज से ही स्टार्ट होगी।
हमीरपुर एचआरटीसी के आरएम अनूप राणा ने बताया कि इलेक्ट्रिक वैन के पहुंच जाने से अब लोगों को सस्ता सफर करने को मिलेगा और वैन की सुविधा लोगों को जल्द ही मुहैया करवाई जाएगी। गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक वैनसे सबसे ज्यादा लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा और यह वाहन एनआईटीए बडू, दोसड़का, बल्ह, पक्काभरो के अलावा आसपास के दस किमी के दायरे में लोगों को सेवा देंगे। यात्रियों को वैन में दस किलोमीटर का दस रुपए किराया देना होगा। यही नहीं 10 से 15 किलोमीटर किराया 15 रुपए निर्धारित किया गया है। अगर यात्री 15 किलोमीटर से अधिक सफर तय करते हैं, तो यात्रियों को 20 रुपए अदा करने होंगे। जबकि 20 किलोमीटर से अधिक सफर पर यात्री से एक रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया लिया जाएगा।
- Advertisement -