- Advertisement -
राजिंदर कुमार/गुरदासपुर। आजकल युवाओं में सेल्फी का बहुत क्रेज है। जहां कोई अच्छी जगह दिखी नहीं कि चल दिए सेल्फी लेने। गुरदासपुर के कस्बा काहनूवान में दो बहनें सेल्फी के चक्कर अपनी जान ही गंवा बैठीं। बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों बहनों को ढूंढने में लगी हैं लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
डूबने वालों में से एक लड़की के पिता बलविंदर मसीह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लवप्रीत, निशा व सोफिया चचेरी बहने हैं। य़ह तीनों रोजाना सुबह सैर करने के लिए जाया करती थीं। शुक्रवार को भी वह घर से सैर करने गई थी, लेकिन कुछ समय बाद सोफिया अकेली घर आई और उसने बताया कि वह तीनों नहर के पास सेल्फी ले रही थीं कि अचानक लवप्रीत का पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरी। उसको बचाने के चक्कर में निशा भी नहर में गिर गई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।
वहीं, इस मामले में एसएचओ हरजीत सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि सेल्फी लेने के चक्कर में दो लड़कियां पानी में बह गई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नहर विभाग को सूचित कर नहर का पानी कम करने के निर्देश दिए और गोताखोर टीम को बुलाकर लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है। आर्मी और जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंच चुका है।
- Advertisement -