सैंज के धाऊगी में गिरी जीप, दो हुए घायल
Update: Saturday, September 8, 2018 @ 10:20 AM
कुल्लू। सैंज घाटी के धाऊगी में एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें दो लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक जीप (एचपी 66-4570) धाऊगी से बाजार की तरफ आ रही थी कि धाउगी मोड़ के पास हादसा पेश आया। जीप में सवार दो लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी और घायलों को नगवाईं अस्पताल पहुंचाया। यहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। घायलों में ओम प्रकाश (25), लोत राम (22)शामिल हैं, दोनों धाऊगी क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।