-
Advertisement
उत्तराखंड से शिमला पहुंची बस में मिली 2 किलो 95 ग्राम अफीम, आरोपी फरार
हिमाचल में नशे का सामान जगह- जगह पकड़ा जा रहा है। शिमला के न्यू बस स्टैंड पर पुलिस ने एक बस से 2 किलो 95 ग्राम अफीम पकड़ी है। ये हस उत्तराखंड से शिमला आई थी। आरोपी इस अफीम को बस में छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने अफीम को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तराखंड से आई बस में एक बैग लावारिस हालत में पड़ा हुआ है। मौके पर पुलिस पहुंची तो बस के अंदर सीट नंबर 34/35 में काले रंग का लावारिस बैग पड़ा था। इसको चैक किया तो अफीम बरामद हुई। उत्तराखंड परिवहन की यह बस ( यूके 7PA- 4542) हरिद्वार से शिमला रूट पर आई थी।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: वेटरनरी फार्मासिस्ट का रास्ता रोककर व्यक्ति ने की मारपीट, मामला दर्ज
SP शिमला मोनिका भंटुगरू का कहना है कि अफीम की खेप को पकड़ने में शिमला पुलिस को सफलता मिली है। उत्तराखंड परिवहन की एक बस में यह खेप लाई गई है। हालांकि आरोपी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमें बना दी है। पुलिस अब एचआरटीसी डिपार्टमेंट और उत्तराखंड से आए ड्राइवर कंडक्टर से इस मामले में पूछताछ कर रही है। पैसेंजर की लिस्ट चैक हो रही है और बस स्टैंड के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।