- Advertisement -
चुवाड़ी (चंबा)। पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत हटली के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत (Death) हो गई है और तीन घायल (Injured) हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल (Hospital) शाहपुर में दाखिल किया गया है। दोनों मृतक आपस में भाई बताए जा रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि एक मृतक नरेश कुमार की अभी दो माह पहले ही शादी हुई थी। सिहुंता पुलिस चौकी से पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी को बालो पुत्र मुंशी राम निवासी हटली चला रहा था।
जैसे ही गाड़ी हटली इंडस्ट्री एरिया के पास पहुंचते ही अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में रिजल पुत्र बालो राम, नरेश कुमार पुत्र कीकर सिंह, मीनाक्षी पत्नी नरेश कुमार और राशवी पुत्रि रविंद्र कुमार निवासी हटली सवार थे।हादसे में रिजल पुत्र बालो राम और नरेश कुमार पुत्र कीकर सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शवों का सिविल अस्पताल शाहपुर में गुरुवार को पोस्टमार्टम होगा।
जबकि बाकी घायलों को सिविल अस्पताल शाहपुर पहुंचाया। पुलिस के अनुसार यह हादसा चालक बालो राम की तेज रफ्तारी व लापरवाही की बजह से हुआ है। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 279,304(A) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -