-
Advertisement

स्वाइन फ्लू से हुई थीं 2 लाख मौतें, उस महामारी से 10 गुना जानलेवा है Coronavirus: WHO
नई दिल्ली। चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। 180 से ज्यादा देशों में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते 1,19,588 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अबतक 19 लाख 18 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। इस सब के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस गेब्रियेसस ने कहा है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी स्वाइन फ्लू से 10 गुना अधिक जानलेवा है।
यह भी पढ़ें: Corona इन India: मामले बढ़कर हुए 9352, अब तक 324 की मौत
उन्होंने कहा, ‘जहां कोविड-19 तेज़ी से बढ़ता है, उसके धीमे होने की गति काफी कम होती है।’ उन्होंने आगे कहा कि कोरोना को रोकने के लिए देशों में लगाए गए प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटाना चाहिए। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक स्वाइन फ्लू से दुनिया में 1।1 प्रतिशत लोग ही संक्रमित हुए। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने बताया कि मार्च 2009 में मैक्सिको और अमेरिका से फैले स्वाइन फ्लू से दुनिया में 18500 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि बाद में प्रतिष्ठित पत्रिका लांसेट ने बताया कि स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकड़ा 151,700 से 575,400 के बीच था। लांसेट ने स्वाइन फ्लू से अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया में इस महामारी से मरने वालों की संख्या को भी शामिल किया था।