-
Advertisement

Chhattisgarh में 2 और हाथियों की मौत: हफ्ते भर के भीतर कुल 5 हाथियों ने गंवाई है जान
रायगढ़। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक दिनों में दो हाथियों की मौत होने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार पहली मौत दलदल में फंसने से हुई तो दूसरी मौत हाथी (Elephant) को करंट लगने से हुई है। दोनों मामलें की छानबीन की जा रही है। बताया गया कि सूबे के रायगढ़ के एक खेत में एक हाथी की अवैध तरीके से खंभे से ले जाए गए बिजली के नंगे तार से चिपककर मौत हो गई जिसके लिए 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। धमतरी में भी दलदल में फंसने से एक हाथी के बच्चे की मौत (Death) हो गई। बता दें कि राज्य में हफ्ते भर में कुल 5 हाथ अलग-अलग कारणों से अपनी जान गंवा चुके हैं। इससे पहले सरगुजा संभाग के गणेशपुर के जंगलों में तीन हाथियों की मौत हो चुकी है। इन मामलों की भी जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों का फैसला असंवेदनशील, सरकार वापस ले
हाथियों की लगातार मौतों ने बढ़ाई वन्यजीव संरक्षण विभाग की चिंता
एक के बाद एक हाथियों की हो रही मौत से वन्यजीव संरक्षण विभाग के अफसर हैरान और परेशान हैं। सरगुजा संभाग में हुई हाथियों की मौत के मामले में अनेक अफसरों पर गाज गिरी। डीएफओ को हटाकर जांच कमेटी गठित कर दी गई है। इस बीच धमतरी और रायगढ़ में भी हाथियों की मौत ने वन अफसरों की चिंता बढ़ा दी है। वन विभाग के एसडीओ केएल निर्मलकर ने बताया कि धमतरी ब्लॉक के मोंगरी गांव में हाथियों का झुंड दलदल क्षेत्र से होकर गुजर रहा था। 15 जून सोमवार की रात यहां हाथी का बच्चा फंस गया। ग्रामीणों की मदद से उसे निकालने की कोशिश की गई, लेकिन अधिक गहराई में फंसने के कारण मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ धरमजयगढ़ में करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। घटना गेरसा गांव की है। यहां खेत में सिंचाई के लिए एक किसान ने अवैध बिजली का कनेक्शन कर रखा था। खुले तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई। डीएफओ प्रियंका पांडे ने बताया कि करीब 5 फीट की हाइट पर वायर था। यह अवैध कनेक्शन भादो नाम के किसान का था। इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से 27 हाथियों का दल मौजूद है।