- Advertisement -
नई दिल्ली।इथियोपिया में तनख्वाह न मिलने से नाराज IL&FS ग्रुप के जॉइंट वेंचर के स्थानीय कर्मचारियों ने बंधक बनाए गए 6 भारतीय कर्मचारियों में से दो को रिहा कर दिया है। कंपनी द्वारा अगले कुछ दिनों में स्थानीय कर्मचारियों को बकाया तनख्वाह का भुगतान किए जाने का आश्वासन देने के बाद कंपनी के दोनों कर्मियों हरीश बांदी और भास्कर रेड्डी को रिहा किया गया है। कंपनी इथियोपिया में एक सड़क निर्माण कार्य में लगी है।
भारतीय अधिकारी और स्थानीय IL&FS ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क लिमिटेड (आईटीएनएल) नीरज रघुवंशी नाम के एक और भारतीय कर्मचारी को रिहा कराने के लिए इथियोपिया के अधिकारियों के संपर्क में है, जिन्हें नेकेम्ते ब्योर लॉट 1 कैंप में बंदी बनाकर रखा गया है।अंबो वोलोसिस सड़क परियोजना में काम कर रहे बांदी और रेड्डी को तब रिहा किया गया, जब रेड्डी ने परेशानी की शिकायत की थी।
आईटीएनएल और उसकी सहायक कंपनी एल्सामेक्स एसए के मामलों की देखरेख करने वाले सी. चंद्रशेखर ने कहा, ‘हरीश ठीक है और वह हमारे साथ अदिस अबाबा में है। हम अन्य लोगों की रिहाई के लिए अधिकारियों से बात कर रहे हैं।’ गौर हो कि संकटग्रस्त IL&FS समूह की इकाई IL&FS ट्रांसपोर्टेशन पिछले दिनों दो गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (एनसीडी) पर 2.28 करोड़ रुपए का ब्याज भुगतान करने में असफल रहा है।
- Advertisement -