- Advertisement -
पांवटा साहिब। पुलिस ने दो लोगों को नशे के कैप्सूल की खेप के साथ गिरफ्तार( Arrest) किया है। दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा- साला बताए जा रहे हैं। पुलिस ( Police)ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पांवटा पुलिस ने देर रात एक गुप्त सुचना के आधार ये कार्रवाई अमल में लाई।
पुख्ता सूचना मिलने के बाद एसआईयू और स्थानीय पुलिस ने बद्रीपुर चौक के नजदीक आशियाना होटल के समीप बनी पार्किंग से दोनों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले दोनों आरोपियों से स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन प्लस के 1440 कैप्सूल बरामद किए। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी कार (एचआर20एक्स-9689) में नशे की खेप गुरू की नगरी पांवटा साहिब में सप्लाई करने पहुंचे थे।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों आरोपियों यमुनानगर (हरियाणा) के खिदराबाद निवासी रिजवेंदर और कुलदीप को मौके पर ही दबोच लिया। पांवटा साहिब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की पुष्टि एएसपी सिरमौर वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -