- Advertisement -
चौपाल। उपमंडल के तहत सराह की तरफ से पुलबहाल की ओर आ रही एक आल्टो मंढाह के पास लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस कार में सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्द कर लिया है। शवों को खाई से निकाल कर अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए पहुंचाया गया है।
पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक गाड़ी मालिक प्रताप सिंह ( 50) पुत्र लच्छी राम, गांव पुलबहाल व वीरेंद्र ( 26) पुत्र रामलाल गांव चिआवग, पुलबाहल गत दिवस 2 बजे के आसपास मंढाह से पुलवाहल की ओर निकले थे। कार लवाहल से 2 किलोमीटर पहले मंडा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जब देर रात तक दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने दोनों की तलाश जारी की।
मंढाह मोड पर उन्होंने गाड़ी की लाइटें जली दिखी। जब उन्होंने शक के आधार पर नीचे नाले में देखा तो वहां पर गाड़ी गिरी हुई थी। दोनों के शव गाड़ी के आसपास बिखरे पड़े थे।
पुलबहाल पुलिस चौकी से आई टीम में एचएससी संदीप चौहान ,एचएसआई हरि सिंह खागटा व स्थानीय लोगों ने मौके पर जाकर शवों को वहां से निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई करना शुरू कर दी है। डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल ने मामले की पुष्टि की है तथा कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मृतकों के शवों का सिविल अस्पताल चौपाल में पोस्टमॉर्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है।
- Advertisement -